Gas Burner Cleaning: गैस बर्नर कुछ समय बाद काला पड़ जाता है. काले पड़े गैस बर्नर को साफ करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि हम आपके लिए इसे साफ करने का एक आसान हैक लेकर आए हैं. काले पड़े गैस बर्नर को साफ करने के लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
काले गैस बर्नर को साफ करने के लिए सामान
- 1 नींबू
- 1 ईनो का पैकेट
- गर्म पानी
कैसे साफ करें काला गैस बर्नर?
- काले पड़े बर्नर को साफ करने के लिए पानी गर्म कर लें.
- अब गर्म पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदें डाले.
- अब इसमें एक पैकेट ईनो डालें.
- इस मिक्सचर में बर्नर को करीब 2 घंटे के लिए भिगने दें.
- आखिर में एक पुराने पड़े टूथब्रश से बर्नर को साफ कर लें.
गैस बर्नर को साफ कैसे रखें?
- पूरे गैस को अच्छे से साफ करें. बर्नर को भी गीले कपड़े से साफ करना जरूरी है.
- गैस बर्नर पर खाना गिर गया है, तो इसे तुरंत साफ करें.
- बैंगन और टमाटर को डायरेक्टर बर्नर पर न भूनें. जाली का इस्तेमाल करें.
यह भी देखें: How to Clean Gas Burner: काले गैस बर्नर की करें ऐसे सफाई, इस आसान तरीके से मिनटों में चमक जाएगा चूल्हा