Ginger Store Hack: अदरक के भाव बढ़ते जा रहे हैं और अगर आप नहीं चाहते हैं महंगी अदरक रखे-रखे सूख जाए तो ये आसान हैक अपनाकर आप अदरक को लंबे समय तक स्टोर (Store) कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर aslihacks ने अदरक को स्टोर करने का आसान हैक बताया है. अदरक स्टोर करने के लिए सबसे पहले अदरक को टिशू से अच्छी तरह साफ कर लें. अब इसे एक प्लास्टिक के ज़िप बैग में भरकर फ्रिज में रख दें.
ऐसा करने से अदरक कम से कम एक महीने तक फ्रेश रहेंगे.
यह भी देखें: Storing Tomatoes: सस्ते होने वाले हैं टमाटर, एक महीने तक इस तरह करें स्टोर