Grow Vegetables at Home: घर पर हरे-भरे पौधे लगे हों तो बहुत अच्छा लगता है. घर के बगीचे में पौधों की देखभाल करना ना केवल हमारे मनोरंजन का साधन बनता है, बल्कि हेल्दी सब्जियां भी हमें मिल जाती हैं. अगर आप घर में आसानी से उगाने वाली सब्जियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह आए हैं.
पालक एक बेहद पौष्टिक और स्वादिष्ट सब्ज़ी है, जो घर के छोटे से बगीचे में आसानी से उगाई जा सकती है. यह पौधा धूप और अच्छी मिट्टी की ज़्यादा ज़रूरत नहीं रखता.
टमाटर घर के बगीचे का रंग बढ़ाते हैं और सलाद, सूप और सब्जियों में इस्तेमाल होते हैं. यह भी आसानी से उगाये जा सकते हैं और इसके लिए खास बगीचे की ज़रूरत नहीं होती.
मिर्च के पौधे उगाने में भी आसानी होती है और वे स्वादिष्ट मसालों का सोर्स बन सकते हैं. आप उन्हें गार्डन में या छोटे पॉट में भी उगा सकते हैं.
लौकी भारतीय रसोई में बड़े प्रमुख स्थान पर है और इसे घर पर उगाना भी काफी आसान है. यह जल्दी उग जाती है और कम समय में फल देने लगती है.
गाजर भरपूर विटामिन ए और कैरोटीन से भरपूर होती है और इसे घर के छोटे बगीचे में बड़ी आसानी से उगाया जा सकता है.
प्याज के पौधे भी अंकुरित प्याज़ की मदद से आसानी से घर पर उगाये जा सकते हैं.
धनिया पत्ते को किसी भी छोटे से पॉट में उगाना आसान होता है.
मेथी के पौधे भी घर में आसानी से उगाए जा सकते हैं और इसके पत्तों का उपयोग सब्जियों में किया जा सकता है.
इन सब सब्जियों को उगाने में आपको बड़ी मेहनत की ज़रूरत नहीं होती है और आप आसानी से घर के छोटे से बगीचे में इन्हें उगा सकते हैं. इससे आपका समय भी बचता है और आप हेल्दी सब्जियों का आनंद ले सकते हैं.
यह भी देखें: Brinjal Health Benefits: वज़न कम करना हो या इम्यूनिटी बढ़ानी हो, बैगन खाने से मिलता है इतना सब कुछ