Gujiya Ka Parivar: देशभर में होली की धूम है इस त्योहार पर जो मिठाई सबसे ज्यादा खाई जाती है वो है गुजिया. और इस बार अलग-अलग थीम और स्लोगन वाली गुजिया (Slogan Gujiya) बाजार में बिक रही हैं.
ये तस्वीरें उत्तर प्रदेश के लखनऊ की दुकान की हैं जहां पर आप गुजिया का परिवार देख सकते हैं. जिसमें सबसे बड़ी बाहुबली गुजिया (Bahubali Gujiya) से लेकर सबसे छोटी यानि बेबी गुजिया (baby Gujiya) भी है.
इसके अलावा यहां ऐसी ही दूसरी गुजिया पर लिखा है, कृप्या मतदान करें. यह गुजिया लोगों को चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है. बता दें कि गुजिया की पूरी ट्रे 12,500 रुपये की है.
यह भी देखें: Holi Dishes: होली पर ट्रेडिशनल डिशेज़ को दें यूनीक टच, देखें रेसिपीज़