Hacks to Remove Excess Oil form Food: पके हुए खाने में ज़्यादा तेल (Oil) आपके खाने के स्वाद को बिगाड़ सकता है और ये आपकी सेहत के लिए भी हानिकारक (Unhealthy) साबित हो सकता है. अगर आप खाने में से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के तरीके ढूंढ रहे हैं, तो आप सही जगह आए हैं. चलिए कुछ ऐसे ही आसान हैक्स के बारे में जानते हैं.
खाना पकाने के दौरान अगर आपने तेल का ज़्यादा इस्तेमाल कर लिया है. तो पके हुए खाने को पेपर टॉवल से पोंछ सकते हैं. इसके लिए, खाने को प्लेट पर रखें और उसकी ऊपरी सतह को पेपर टॉवल से दबाएं. यह तरीका स्नैक्स से एक्स्ट्रा तेल को सुखाने में मदद कर सकता है.
घर में बनाई करी में या फिर बाज़ार से मंगाए खाने में एक्स्ट्रा ऑयल है और तेल ऊपर ही तैर रहा है तो एक चम्मच की मदद से तेल निकाल सकते हैं. चम्मच से डिश को पीछे की तरफ दबाएं, तेल साइड में आ जाए तो उसे चम्मच से बाहर निकाल लें.
खाने से एक्स्ट्रा ऑयल को निकालने के लिए ब्रेड का इस्तेमाल किया जा सकता है. बची हुई ब्रेड को एक प्लेट पर रखें और फिर उसके ऊपर तेल में तले हुए स्नैक्स रखें. ब्रेड आपके खाने से एक्स्ट्रा ऑयल सोख लेगी और आपको ऑयल फ्री खाना मिलेगा.
इन आसान तरीकों से आप अपने खाने से एक्स्ट्रा तेल हटा सकते हैं और टेस्टी फूड को एंजॉय कर सकते हैं. याद रखें कि सही तरीके से तेल का इस्तेमाल करना ज़रूरी है ताकि आपके व्यंजन का स्वाद अच्छा हो और सेहत भी ठीक रहे.
यह भी देखें: Sharing Food: जूठा खाने से प्यार नहीं बढ़ता जनाब, बीमारियां बढ़ती हैं; जानिए जूठा खाने के नुकसान