Happy Birthday MS Dhoni: इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इस साल अपना 42वां बर्थडे मनाने वाले हैं. फिलहाल आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को लीड कर रहे धोनी एक शानदार खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक अच्छे बिज़नेसमैन और इंसान भी हैं.
धोनी के हर मैच के स्कोर तो आपको अच्छे से याद होंगे लेकिन क्या आपको इनकी पसंदीदा डिशेज़ मालूम हैं?
धोनी को इंडियन फ़ूड बेहद पसंद है और इनकी फेवरेट डिशेज़ भी अधिकतर इंडियन ही हैं. वो डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे दूध और लस्सी बड़े ही चाव से पीते हैं
वहीं मीठे में धोनी को घर की बनी हुई खीर पसंद है. सीज़नल की बात करें तो गरमा गरम गाजर के हलवे का क्या कहना. ये ठंड में अक्सर उनकी थाली का डेजर्ट होता है.
इटैलियन की बात करें तो धोनी का देसी चिकन टिक्का पिज़्ज़ा काफी पसंद है.
अगर आप नॉन-वेजीटेरियन हैं तो बटर चिकन कितना खास होता है आप अच्छे से जानते ही होंगे और कप्तान को भी ये काफी पसंद आता है.
यह भी देखें: Shilpa Shetty Birthday: 48 साल की हुईं शिल्पा शेट्टी, देखिए क्या है उनका डेली रूटीन