Masla Jalebi: आपने गरम-गरम और मीठी करारी जलेबी तो खाई है पर क्या आपने कभी मसाला जलेबी का स्वाद चखा है? जी हां, चौंकिये नहीं
दरअसल, ट्विटर यूज़र मयूर सेजपाल ने मसाला जलेबी की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें आप जलेबी को देख सकते हैं लेकिन चीनी की चाशनी में नहीं बल्कि धनिया-मिर्च की ग्रेवी में. इस वीयर्ड फूड एक्सपेरिमेंट को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स का ज़ायका ख़राब हो गया है. यहां तक कि मशहूर शेफ रणवीर बरार ने भी इस मसाला जलेबी पर रिएक्शन दिया है. आप भी देखिये
यह भी देखें: Viral Food Trend: अब समोसे के साथ कर दिया गया 'मज़ाक', स्ट्रॉबेरी समोसे का वीडियो हो रहा वायरल