Viral Blender Hack: रसोई में काम करने के लिए मिक्सर से लेकर ग्राइंडर, एयर फ्रायर, डिश वॉशर तक किचन अपलायंसेंस बेहद काम आते हैं. ये हमारे किचन एक्सपीरियंस को आसान बनाते हैं. इन्ही अप्लायसेंस में से एक है हैंड ब्लेंडर.
हैंड ब्लेंडर लस्सी, जूस या ड्रिंक्स बनाने के बेहद काम आता है. लेकिन क्या आपको पता है कि आपका हैंड ब्लेंडर जूस और ड्रिंक्स को ब्लेंड करने के अलावा भी कई सारे काम में आ सकता है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैंड ब्लेंडर हैक काफी वायरल हो रहा है. जिसमें जूस या ड्रिंक ब्लेंड करते नहीं बल्कि ब्लेंडर से आप मिर्च को फाइन चॉप करते, जीरा-धनिया जैसे मसाले को पीसते देख सकते हैं. इस वायरल हैक को कई शेफ और फूड लवर्स ट्राई कर रहे हैं और वीडियो शेयर भी कर रहे हैं. ऐसे ही मास्टर शेफ इंडिया 2023 की टॉप 4 फाइनलिस्ट में से एक अरुणा विजय ने भी इस हैक को ट्राई किया जिसके बाद इससे वो इस हैक की तारीफ किये बिना नहीं रह सकीं.
इसे करने के लिए बस आपको ब्लेड की तरफ में मिर्च या मसाला रखना है और फिर उसे प्लास्टिक से कवर करके ब्लेंडर चलाना है. बस फिर क्या रिजल्ट आपकी आखों के सामने है.
यह भी देखें: Kitchen Hack: छिले हुए लहसुन पर आ जाते हैं अंकुर, तो इन आसान हैक से करें महीनों तक स्टोर