सर्दी के मौसम में बाजार में पत्ता गोभी की भरमार होती है. यह सब्जी खाने में टेस्टी होती है, लेकिन इसे काटने में काफी समय लगता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अगर आप आसानी से कुछ मिनटों में पत्ता गोभी की सब्जी काटना चाहते हैं, तो यह हैक आपके बेहद काम आएगा.
पत्ता गोभी काटने का आसान तरीका
- पत्ता गोभी काटने के लिए सबसे पहले इसके डंठल को काट लें.
- अब कटे हुए डंठल की जगह पर चाकू को रखकर नीचे की तरफ ले जाकर काटें.
- दूसरी तरफ से भी इसी तरह काटें, ताकि पत्ता गोभी के दो टुकड़े हो जाएं.
- अब पत्ता गोभी के अंदर के डंठल को भी काट लें.
- अब दोबारा गोभी को बीच में से काटकर गोभी के पत्तों को अलग कर लें.
- अब बचे हुए पत्ता गोभी को हाथ की मदद से दबा दें, जिससे इसे काटना आसान हो जाए.
- अब चाकू की मदद से पत्ता गोभी को लंबा-लंबा काट लें. इसके बाद छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
यह भी देखें: How To Cut Garlic: जानें स्वाद बढ़ाने के लिए लहसुन को काटने का सही तरीका