Guava Shots for New Year Party: सर्दियों के मौसम में अमरूद खाने का अलग ही मज़ा है लेकिन अगर आपको अमरूद की ड्रिंक दी जाए तो? आइये जानते हैं गुआवा शॉट्स (Guava Shots) बनाने की रेसिपी जिसे आप खुद भी ट्राई कर सकते हैं और न्यू ईयर पार्टी (New Year Party) पर घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं.
गुआवा शॉट्स बनाने के लिए सबसे पहले अमूद को ऊपर से काट लें और अंदर से सारा पल्प निकाल लें.
अब इस पल्प को मिक्सर ग्राइंडर में काला नमक, सफ़ेद नमक, जीरा पाउडर, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर और पानी डालकर पीस लें.
अब प्लेट पर लाल मिर्च छिड़कर अमरूद को उल्टा करके एड्ज पर मिर्च लगा लें. अब अमरूद के जूस को अमरूद में डाल दें. अब पुदीना और अनार से गार्निश करें और पार्टी में सर्व करें.
यह भी देखें: Orange Barfi: अब आप भी बना पाएंगे नागपुर वाली संतरे की बर्फी, नोट कर लें रेसिपी