Healthy Pan Pizza: अगर आपको भी पिज्जा खाना पसंद है लेकिन आप पिज्जा इसलिए नहीं खाते क्योंकि वो अनहेल्दी होता है, तो हमारे पास इस समस्या का समाधान है. अब आप घर पर ही पिज्जा बना पाएंगे और वो भी हेल्दी.
इसके साथ इस पिज्जा को बनाने में ओवन की भी जरूरत नहीं है, बल्कि इसे आप पैन में ही आसानी से बना सकते हैं. हेल्दी पैन पिज्जा की रेसिपी को इंस्टाग्राम पर शेफ nehadeepakshah ने शेयर किया है. आइये देखते हैं रेसिपी.
घर पर पैन में हेल्दी पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहली भीगी हुई मूंग दाल में हरी मिर्च, अदरक डालकर इसका पेस्ट बना लें. अब इस बैटर में गाजर, शिमला मिर्च, प्याज, ऑलिव और कॉर्न और थोड़ा-सा ईनो डालकर मिक्स करें.
अब पैन पर ब्रश से तेल लगाएं और बैटर को डाल दें और 6 से 7 मिनट तक पकाएं. अब पिज्जा बेस पर पिज्जा सॉस, चीज़, अपनी पसंद की सब्जियां रखकर एक बार फिर थोड़ी देर के लिए पकाएं. अब इसे गर्मागर्म सर्व करें.
यह भी देखें: Orange Tea: खूब खा लिए संतरे अब पीएं संतरे की चाय, देखें क्या है वायरल रेसिपी