इस तपती गर्मी में टेस्टी के साथ-साथ रिफ्रेशिंग ड्रिंक मिल जाए, तो मज़ा ही आ जाता है. आपने जलजीरा तो जरूर पीया होगा, लेकिन बाजार में मिलने वाला नहीं. आप इसे घर पर ही बना सकते हैं. चलिए शेफ संजीव कपूर से जानते हैं इसकी रेसिपी.
जलजीरा पीने से बॉडी हाइड्रेटेड रहती है. इसलिए यह गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट रिफ्रेशिंग ड्रिंक है. खास बात यह है कि आप इसे आसानी से घर पर ही बना सकते हैं.
जलजीरा अदरक और पुदीना के पत्तों से बनाया जाता है. ये दोनों ही चीजें पेट के लिए फायदेमंद होती है.
यह भी देखें: False Ka Sharbet: फालसे का शरबत करेगा गर्मी को दूर, शेफ ने शेयर की रेसिपी