गर्मी में कुल्फी खाने का मज़ा ही अलग होता है, लेकिन क्या आपको बाजार में मिलने वाली कुल्फी नहीं पसंद, तो इस बार आप घर पर ही कुल्फी बाइट्स बना सकते हैं. खासतौर पर अगर आप आम खाने के शौकीन है, तो इस मैंगो कुल्फी की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं.
गर्मी के मौसम में आम खाए जाते हैं. आम में विटामिन सी, पोटैशियम और मिनरल्स पाए जाते हैं. ये सभी न्यूट्रियंट्स हेल्दी बॉडी के लिए जरूरी है. इसलिए गर्मी में आम खाने से फायदा हो सकता है.
गर्मी में बॉडी को हाइड्रेटेड रखने के लिए फ्रूट्स भी खा सकते हैं. आम में पानी होता है, जिसे खाने से आपकी बॉडी डिहाइड्रेटेड नहीं रहेगी.
यह भी देखें: Mango Coconut Punch: मैंगो शेक पीकर हो गए हैं बोर तो अब ट्राई करें मैंगो कोकोनट पंच