न्यू ईयर आने वाला है. इस दिन ज्यादातर लोग पार्टी करते हैं. घर में मेहमानों को बुलाते हैं. खाने में टेस्टी-टेस्टी डिशेज होती हैं. अगर इस बार आप पार्टी में अपने गेस्ट को ब्रेड, चिप्स और फ्राइज के साथ कुछ हटके सर्व करना चाहते हैं, तो ट्राई करें होममेड डिप.
बोरिंग खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए डिप एक अच्छा ऑप्शन है. बाजार में तरह-तरह की डिप मिलती हैं, लेकिन लेकिन आप चाहें, तो घर पर ही कुछ चीजों की मदद से 5 मिनट में मेयो डिप बना सकते हैं.
यह भी देखें: Spicy Chilli Yogurt Dip Recipe: चिप्स के साथ ट्राई करें स्पाइसी डिप, यहां नोट कर लें रेसिपी