Murmura Vada Recipe: बच्चे अक्सर खाने पीने के मामले में नखरे करते हैं. अगर आपके घर के बच्चे भी हेल्दी खाने से कतराते हैं तो आप उनके लिए कुछ टेस्टी और हेल्दी बना सकते है. इस बार अपने बच्चों के लिए मुरमुरा वड़ा बनाकर जरूर ट्राई करें, आप इन्हें बच्चों के लंचबॉक्स में भी रख सकते हैं. इस रेसिपी को इंस्टाग्राम पर Foodie Gujarati ने शेयर किया है.
आइये देखते हैं इसकी रेसिपी.
मुरमुरे - 4 कप
हरी मिर्च - 1 छोटा चम्मच
अदरक - 1 चम्मच
करी पत्ता - 6,7
जीरा - 1 चम्मच
धनिया - 1 बड़ा चम्मच
काली मिर्च पाउडर - 1 चम्मच
नमक
चावल का आटा - 1/2 कप
योगर्ट - 1/3 कप
मुरमुरा वड़ा बनाने के लिए सबसे पहले मुरमारों को पानी में भिगोकर रख दें. अब भीगे हुए मुरमुरों को हाथ से थोड़ा मैश कर लें, अब इसमें हरी मिर्च, कड़ी पत्ते, अदरक का पेस्ट, धनिया, जीरा, काली मिर्च पाउडर, नमक, चावल का आटा और योगर्ट डालकर हाथ से अच्छे से मिला लें और गूंथ लें. अब इनकी गोल-गोल बॉल्स बनाएं और उंगली से बीच में छेद कर दें. अब इन्हें तेल में डीप फ्राई कर लें और बच्चों के लंच में पैक कर दें.
मुरमुरा चिवड़ा
मुरमुरे को घी में रोस्ट करके नमकीन बना सकते हैं. इसमें सेव, चना और मसाले डालकर करके क्रंची और फ्लेवरफुल स्नैक तैयार कर सकते हैं.
मुरमुरे लड्डू
मुरमुरे को गुड़ या चीनी के साथ मिलाकर लड्डू बना सकते हैं. इसमें ड्राई फ्रूट्स जैसे काजू बादाम और किशमिश भी डाल सकते हैं.
मुरमुरा पोहा
मुरमुरे को पोहा के साथ मिक्स करके एक हेल्दी ब्रेकफास्ट या स्नैक बना सकते हैं. इसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और मसाले डालकर टेस्टी डिश तैयार हो जाती है.
मुरमुरा ढोकला
मुरमुरे को बेसन के साथ मिला कर ढोकला बना सकते हैं. इसमें ढोकला बैटर में मुरमुरे मिक्स करके स्टीम करें और फिर सर्वे करें.
मुरमुरे चाट
मुरमुरे को दही, हरी चटनी, इमली चटनी, सेव और हरी मिर्च के साथ मिक्स करके एक डिलीशियस चाट बना सकते हैं. इसमें आलू, टमाटर और खीरा भी डाल सकते हैं.
यह भी देखें: Soya Nuggets Salad: सलाद को समझते हैं घास फूस तो ट्राई करें सोया नगेट्स सैलेड की ये रेसिपी