आपने गाजर और चुकंदर की कांजी तो जरूर ट्राई की होगी, लेकिन क्या आपने राइस कांजी का स्वाद चखा है. राइस कांजी टेस्ट के साथ-साथ गट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होती है. आप इस कांजी को घर पर भी बना सकते हैं.
गर्मी में राइस कांजी पीने से पेट से जुड़ी समस्याएं नहीं होती हैं. पेट में हो रही जलन से राहत पाने के लिए भी आप यह कांजी पी सकते हैं.
गर्मी के मौसम में बॉडी के लिए लिक्विड बेहज जरूरी है. चिलचिलाती गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक हो सकता है. इसलिए बॉडी को हाइड्रेटेड रखना चाहिए. इसके लिए आप राइस कांजी ट्राई कर सकते हैं.
राइस कांजी ग्लूटेन-फ्री है, जो इसे सीलिएक डिजीज या ग्लूटेन सेंसिटिविटी वाले लोगों के लिए फायदेमंद है.
यह भी देखें: Aam Panna Recipe: गर्मी से राहत दिलाएगा आम पन्ना, नोट कर लें रेसिपी