Sharjah Shake: अगर आप केरल के रहने वाले हैं, तो यकीनन आपको कलंथन कोया द्वारा बनाया गया केले का शेक जरूर पीया होगा. इस शेक को शारजाह शेक और 'किंग ऑफ समर शेक्स' भी कहा जाता है. यह शेक केले की एक अलग वैरायटी से बनाया जाता है, जो आमतौर पर केरल में पाया जाता है.
इस शेक के बारे में कहा जाता है कि यह शेक पहली बार 1980 में लेट कलंथन कोया ने बनाया था. अपने इस एक्सपेरिमेंट में उन्होंने केले की वैरायटी नजालिपुवन फ्रोज़न मिल्क और चीनी को मिक्स करके ड्रिंक बनाई.
कलंथन कोया ने इस शेक को बगल की दुकान में शारजाह कप देख रहे लड़कों को पीने के लिए दिया. यह शेक उन लड़कों को पसंद आया और जब उन्होंने इस शेक का नाम पूछा, तो कलंथन कोया ने उन्होंने झट से नाम गढ़ लिया- शारजाह शेक.
यह भी देखें: Watermelon Drink: शरीर को ठंडा रखेगी ये रिफ्रेशिंग ड्रिंक, नोट कर लें आसान रेसिपी