रिपब्लिक डे के मौके पर अगर आप कुछ ट्राई कलर थीम रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं, तो सैंडविच बना सकते हैं. ट्राई कलर सैंडविच न केवल देखने में अच्छा लगता है बल्कि खाने में भी टेस्टी होगा. चलिए जानते हैं कैसे बनाएं ट्राई कलर सैंडविच.
ट्राई कलर सैंडविच बनाने के लिए सामग्री
- 3 ब्रेड
- 2 कप कद्दूकस किया हुआ नारियल
- 1 कपपुदीने की पत्तियां
- 1 कपधनिया पत्ती
- 2 हरी मिर्च
- 3 सूखी लाल मिर्च इमली
- नमक
- पानी
कैसे बनाएं ट्राई कलर सैंडविच?
- ट्राई कलर सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आपको ग्रीन और ऑरेंज चटनी बनानी होगी.
हरी चटनी बनाने के लिए मिक्सर में नारियल, पुदीना और धनिया के पत्ते, हरी मिर्च, इमली, नमक और थोड़ा सा पानी डालकर सभी चीजों को पीस लें.
- अब ऑरेंज चटनी बनाने के लिए मिक्सी में कद्दूकस किया हुआ नारियल, सूखी लाल मिर्च, इमली, नमक और पानी डालकर इसे भी ब्लेंड कर लें.
- अब 3 ब्रेड को साइड से काट लें.
- अब पहले ब्रेड स्लाइस पर ऑरेंज चटनी डालें और तीसरे पर हरी चटनी लगाएं.
- अब तीनों ब्रेड को असेंबल करके ब्रेड को टुकड़ों में काट लें.
- लीजिए बन गया ट्राई कलर सैंडविच. आप चाहें, तो इस सैंडविच में अपनी मनपसंद सब्जी ऐड कर सकते हैं.
यह भी देखें: Rice Laddu: इस फेस्टिव सीजन घर पर बनाएं चावल के लड्डू, जानें आसान रेसिपी