Sealing Hack: अगर आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप बाजार से कुछ पैकेट वाला सामान लेकर आते हैं जैसे चिप्स, बिस्किट, नमकीन, दाल या चावल के पैकेट. और उनको आप खोल लेते लेकिन पूरा खत्म नहीं करते. फिर वह सामान ऐसे ही रखना पड़ता और कुछ दिन में सामान खराब हो जाता है.
इस समस्या से बचाने के लिए आजकल मार्केट में सीलिंग मशीने आने लगी हैं जो पैकेट को सील करने में मदद करती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको पैकेट सील करने के लिए मशीन की जरूरत नहीं है. आप घर में मौजूद एक चीज़ से बड़े आराम से पैकेट सील कर सकते हैं. आइये देखते हैं क्या है वो.
आपको उन फैंसी सीलिंग मशीनों की जरूरत नहीं है और स्नैक्स या किराने के सामान के उन सभी पैकेटों को सील करने के लिए बस चिमटे का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिन्हें आपने खोला है लेकिन पूरा यूज़ नहीं किया है.
बस एक चिमटे को आंच पर 6-7 सेकंड के लिए गर्म करें और फिर जिस पैकेट को आप सील करना चाहते हैं उसे दबाने से पहले इसे 2-3 सेकंड के लिए ठंडा होने दें.
अब इसे पैकेट पर हल्के से दबाएं. बस आपका पैकेट सील हो जाएगा. ध्यान रखें कि चिमटे को थोड़ा ठंडा होने के बाद ही पैकेट पर लगाएं नहीं तो पैकेट पिघल सकता है.
पैकेट सील करने के इस हैक को इंस्टाग्राम पर शेफ स्नेहा सिंह ने शेयर किया है. जिसमें वह पैकेट को चिमटे की मदद से सील करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, सीलिंग हैक और साथ में इसका तरीका बताया.
यह भी देखें: Papad without Oil: बिना तेल के भी तले जा सकते हैं पापड़, शेफ Pankaj Bhadouria ने शेयर किया हैक