गर्मियों में हाइड्रेटेड रहने के लिए नींबू से कई ड्रिंक्स बनाई जाती हैं, लेकिन नींबू जल्दी खराब हो जाते हैं. ऐसे में आप नींबू को 6 महीने तक स्टोर करने के लिए डिजिटल क्रिएटर शशांक अलशी का ये हैक आजमा सकते हैं.
नींबू को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए इन्हें अच्छे से धोकर इनके ऊपर थोड़ा सा तेल लगा लें. अब नींबू को किसी एयरटाइट कंटेनर में रख दें. जब भी आप नींबू का इस्तेमाल करना चाहें, तो इन्हें थोड़ी देर के लिए पानी में डालकर डीफ्रीज कर लें.
गर्मी के मौसम में आप नींबू से कई तरह की ड्रिंक बना सकते हैं, जो टेस्ट के साथ-साथ हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है.
गर्मी का मौसम नींबू पानी के बगैर अधूरा है. आप अपनी पसंद अनुसार नींबू पानी बना सकते हैं. नींबू पानी बनाने के लिए लेमन, पानी, चीनी, काला नमक और शहद जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है.
आइस्ड लेमन टी का नाम सुनते ही मुहं में पानी आ जाता है. ठंडी-ठंडी चाय के साथ नींबू का रस गर्मियों के लिए परफेक्ट ड्रिंक है. इस टी को बर्फ के साथ सर्व किया जाता है.
गर्मी के मौसम में नींबू के रस, ताज़ी पुदीने की पत्तियों, पानी और स्वीटनर से बनी यह फ्रेश ड्रिंक पीने से आप तरोजाता महसूस करेंगे.
फ़िज़ी, ताज़ा ट्विस्ट के लिए नींबू पानी को स्पार्कलिंग पानी या क्लब सोडा के साथ मिलाया जाता है, जिसे पीने से गर्मी में राहत मिलती है.
नींबू पानी को बर्फ के साथ मिलाकर एक ठंडी ड्रिंक तैयार की जाती है, जो गर्म गर्मी के दिनों के लिए बेस्ट है.
यह भी देखें: Food Cleaning: बिना धोए अंगूर खाने से हो सकते हैं बीमार, जानें इसे स्टोर करने का सही तरीका