इफ्तार में पीने के लिए ड्रिंक होती है. इफ्तार के समय पेट भरकर खाने के बाद सही डाइजेशन के लिए ड्रिंक जरूरी है. क्या आप इफ्तार पर कोई स्पेशल ड्रिंक ट्राई करना चाहते हैं, तो इस बार रूह अफजा और तरबूज की ड्रिंक बना सकते हैं.
इफ्तार में इस ड्रिंक को पीने से आप रिफ्रेश फील करेंगे. इस ड्रिंक में तरबूज़ है, जिससे बॉडी में डिहाइड्रेशन की कमी नहीं होती है.
इफ्तार में पेट भरकर खाने के बाद डाइजेशन से जुड़ी समस्या न हो. इसके लिए ये ड्रिंक फायदेमंद है. तरबूज में फाइबर भी पाया जाता है, जो बेहतर डाइजेशन के लिए जरूरी है. फाइबर बाउल रेगुलर करने में मदद करता है, जबकि पानी डाइजेस्टिव ट्रैक से वेस्ट को बाहर निकालता है.
इस ड्रिंक को पीने से शरीर को ठंडक मिलेगी. ऐसे में गर्मी के मौसम में आपका बॉडी टेंपरेचर भी कंट्रोल रहेगा. इसलिए इफ्तार के लिए यह ड्रिंक एक अच्छा ऑप्शन है.
यह भी देखें: Watermelon Drink: शरीर को ठंडा रखेगी ये रिफ्रेशिंग ड्रिंक, नोट कर लें आसान रेसिपी