India's Cuisine Ranked 5th: हमारा देश भारत (India) खान-पान के मामले में दुनिया में 5वें नबंर पर आता है. ये बात टेस्ट एटलस (Taste Atlas) की बेस्ट क्विज़ीन 2022 (Best Cuisines 2022) की ग्लोबल लिस्ट से साबित होती है. ये रैंकिंग सामग्री, व्यंजन और पेय पदार्थों के लिए ऑडियंस के वोट्स पर आधारित है.
भारत को इस रैंंकिंग में 4.54 पॉइन्ट्स मिले हैं जिसमें बेस्ट रेटेड फूड में गरम मसाला, मलाई, घी, बटर गार्लिक नान और कीमा जैसी 460 डिशेज़ शामिल हैं. लिस्ट के अनुसार भारतीय व्यंजनों को आज़माने के लिए सबसे अच्छे रेस्टोरेंट श्री ठाकर भोजनालय (मुंबई), करावल्ली (बेंगलुरु), बुख़ारा (नई दिल्ली), दम पुख़्त (नई दिल्ली), कोमोरिन (गुरुग्राम) और 450 अन्य हैं.
इस लिस्ट के अनुसार भारत 5वें नंबर पर हैं तो चौथे नंंबर पर जापान, तीसरे पर स्पेन, दूसरे पर ग्रीस और पहले नंबर पर इटली है. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स इस बात से एग्री नहीं करते कि भारत 5वें नंबर पर है.