यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय खाने का स्वाद लाजवाब है. सादे दाल-चावल से लेकर सांबर तक, हर तरह का खाना मन को खुश कर जाता है. क्या आप जानते हैं कि भारतीय खाना TasteAtlas की 'दुनिया के 100 बेस्ट डिशेज' की लिस्ट में 11वें नबंर पर है. टॉप 3 लिस्ट में इटली, जापान और ग्रीस का नाम शामिल है.
भारतीय खाने के बाद थाई, पोलिश, तुर्की, अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई डिशेज रैंक पर हैं. एक्सपीरियंशियल ट्रैवल ऑनलाइन गाइड के अनुसार कुल 395,205 (271,819 वैलिड) डिश रेटिंग और 115,660 (80,863 वैलिड) फूड प्रोडेक्ट रेटिंग रिकॉर्ड हैं.
वहीं, जापान और इटली के बीच कॉम्पिटिश हुआ, लेकिन इटली ने वर्ल्ड फेमस पिज्जा के जरिए फर्स्ट रैंक हासिल की.
इस रिपोर्ट से पहले, TasteAtlas ने 'दुनिया के मोस्ट आइकॉनिक आइसक्रीम स्पॉट' की लिस्ट जारी की, जिसमें बेंगलुरु के कॉर्नर हाउस, मंगलुरु के पब्बास, मुंबई की अप्सरा और के. रुस्तम एंड कंपनी और नेचुरल्स शामिल . उन्होंने मुर्ग मखानी को 'बेस्ट डिशेज इन द वर्ल्ड ' में से एक का दर्जा दिया.
यह भी देखें: सर्दी-जुकाम में इनसे बना लीजिए दूरी वरना ठीक होने में हो सकती है दिक्कत