Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक अच्छी पहल की है. अब सामान्य यानि कि जनरल कोच के यात्रियों को कुछ चिन्हित स्टेशन के प्लेटफार्म पर कम दामों में खाना और पानी की सुविधा दी जाएगी.
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन (IRCTC) के मुताबिक यह सुविधा खास तौर पर जनरल कोच के लोगो को ध्यान में रखकर शुरू की गयी है और ये जल्द ही अन्य स्टेशनों पर भी शुरू कर दी जाएगी. फ़िलहाल यह सुविधा जयपुर, मथुरा, धनबाद, बिलासपुर, नागपुर, मुंबई सेंट्रल जैसे 50 से अधिक स्टेशन पर शुरू कर दी गयी है.
खाने की मेन्यू की बात करें तो आपको केवल 20₹ में 7 पूड़ियां, आलू की सब्जी और अचार मिलेगा और 50₹ में आपको राजमा चावल, छोले चावल, छोले कुलचे, मसाला डोसा, पाव भाजी, खिचड़ी जैसे कॉम्बो आसानी से मिल जाएंगे.
यह भी देखें: IRCTC: अकेले यात्रा करनी हो या बच्चों के साथ, भारतीय रेलवे लाया हैदराबाद का टूर पैकेज