हमारे खाने से लेकर ब्युटी प्रोडक्ट्स (Edible oil in Food and Beauty Products) में पाम ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है. भारत इसीलिए पाम ऑयल का सबसे ज़्यादा इंपोर्ट (Palm Oil Import) करता है. इंडोनेशिया के पाम ऑयल एक्सपोर्ट पर लगाए गए बैन (Palm Oil Ban) और रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से सनफ्लावर ऑयल (Expensive Sunflower Oil) की बढ़े दामों के बाद सवाल ये है कि भारतीय रसोइयों में अब खाना कैसे बनेगा. चलिए आपको डिटेल में बताते हैं इन ऑयल्स के बारे में -
ये भी देखें: Lemon Price Hike: नींबू हो गया है महंगा तो नींबू की जगह इस्तेमाल कीजिए ये हेल्दी ऑप्शन
कोकोनट ऑयल
नारियल तेल में नैचुरली एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल और मेडिसिनल क्वालिटीज़ होती हैं. ये पाम ऑयल का सबसे बेहतरीन ऑल्टरनेटिव है.
मस्टर्ड ऑयल
सरसों के तेल में ज़्यादा मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड्स होते हैं. जिसकी वजह से बल्ड शुगर लेवल और बीपी मेनटेन रहता है. हार्ट हेल्थ के लिए इसे सबसे अच्छा तेल माना गया है.
सोया ऑयल
सुपर रिच प्रोटीन वाले सोयाबीन में सही मात्रा में फ़ैट और कार्ब्स होते हैं. ये कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करता है. पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा सोया ऑयल की प्रोडक्शन ब्राज़ील में होती है.
ब्लैक सीड ऑयल
ऑर्गेनिक तरीके से उगाए गए ब्लैक सीड कैल्शियम, आयरन, सोडियम, पोटाशियम और फैटी एसिड्स के रिच सोर्स होते हैं. हार्ट हेल्थ, एलर्जी से बचाव के लिए ये सबसे अच्छा ऑप्शन है.