International Beer Day 2023: इंटरनेशनल बीयर डे हर साल अगस्त के पहले शुक्रवार को मनाया जाता है. चलिए जानते हैं बीयर से जुड़े कुछ फन फैक्ट्स.
1- बीयर को आप दो मिनट के अंदर ठंडा कर सकते हैं. इसके लिए बस बर्फ़ और नमक के पानी में बीयर को रख दें.
2- दुनिया की सबसे महंगी बीयर कतर (Qatar) में मिलती है. यहां एक बीयर की बोतल की एवरेज रेट लगभग ₹800 के आस पास है.
3- दुनिया में सबसे सस्ती बीयर साउथ अफ्रीका (South Africa) में मिलती है. यहां एक बीयर की बोतल लगभग ₹80 रूपए में मिल जाती है.
4- यूरोप का देश चेक रिपब्लिक (Czech Republic) पहला ऐसा देश है जिसने बीयर का म्यूज़ियम (museum) बनाया है.
5- दुनिया की सबसे स्ट्रांग बीयर का नाम स्नेक वेनोम (Snake Venom) है.
यह भी देखें: Pizza: भारत के इन 2 पिज़्ज़ा ब्रैंड ने एशिया पेसिफिक में टॉप 50 लिस्ट में बनाई अपनी जगह