इंडिया स्नैकिंग रिपोर्ट (STTEM) के हालिया स्टडी के अनुसार, 72 प्रतिशत भारतीयों ने स्वीकार किया कि जब वे खुश होते हैं तो ज़्यादा स्नैकिंग (snacking) करते हैं.
स्टडी में मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बैंगलोर सहित 10 भारतीय शहरों के 2815 से अधिक लोगों को शामिल किया गया.
बाकि शहरों की तुलना में दिल्ली (81%), चेन्नई (77%), हैदराबाद (77%), और कोलकाता (75%) के लोग ख़ुश होने पर ज़्यादा स्नैकिंग करते हैं. जयपुर इस में अंतिम स्थान पर रहा, जहाँ के लोग सिर्फ 50% ही स्नैकिंग करते हैं.
यह भी देखें: Indians Sleep Less: स्टडी में पता चला कि केवल 2% भारतीय ही हर रात 8-10 घंटे सोते हैं