History of Wai Wai Noodles: जब भी बात Spicy और Yummy नूडल्स (noodles) खाने की आती है तो Wai Wai का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं ये कहां से आया है और इसे किसने सबसे पहले बनाया? चलिये बताते हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपके फेवरेट नूडल्स के इतिहास के बारे में बता रहा है और ये भी बताया गया है कि कैसे इसने आपकी डाइनिंग टेबल पर अपनी जगह बनाई है. इंस्टाग्राम यूज़र बेरिल शेरेशेवस्की के अनुसार, बिनोद चौधरी ने नेपाल में थाई नूडल ब्रांड WAI WAI को लॉन्च किया और बाकी का इतिहास तो सामने है
वायरल हो रहे वीडियो को 1.6 लाख बार देखा जा चुका है और 12 हज़ार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. और यकीन मानिये ब्रांड के इतिहास के बारे में जानकर लोग भी चकित हैं.