Langra Aam: आम खाने के शौकीन हैं तो आपने लंगड़ा आम (Langda Aam) तो ज़रूर खाया होगा. और खाते समय ये भी सोचा होगा कि इसका नाम लंगड़ा क्यों है. तो चलिए आज आपको इसके नाम की ही कहानी बताते है.
आम की खेती करने वाले पद्म श्री हाजी कलीमुल्लाह खान (Padma Shri Haji Kaleem Ullah Khan) की मानें तो 250 से 300 साल पहले बनारस में एक लंगड़ा आदमी रहता था जिसने एक आम खाया और बीज को अपने घर में बो दिया. उस पेड़ के आम इतनी मीठे और रसीले थे कि वो फेमस हो गया. वहीं उस आदनी को आस-पास के लोग लंगड़ा कहकर बुलाते थे, इसलिए उसके आमों को भी लंगड़ा आम कहा जाने लगा.
यह भी देखें: Mango Varieties in India: देश में है आम की 1500 से ज़्यादा किस्में, जानिए कौन-सा आम कहां मिलता है
अब लंगड़ा आम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में भी पैदा होता है.
लंगड़ा आम का अंडाकार होता है और ये नीचे से हल्का नुकीला होता है. ये पकने के बाद भी हरे रंग का होता है.
यह भी देखें: Mango Test: कैसे जानें कि आम पेड़ पर पका हुआ है या कैमिकल से पकाया गया है