अगर आप हेल्थ कॉन्शियस हैं और इवनिंग स्नैक्स के लिए कुछ हेल्दी और अलग ट्राई करना चाहते हैं तो मैक्रोनी सलाद इसके लिए एक परफेक्ट रेसिपी है. ये ना सिर्फ स्वाद में लाजवाब है, बल्कि हेल्थ के लिहाज से भी बढ़िया होता है और इसे बनाना भी आसान है. आइये सुपर सिंपल रेसिपी में सीखते हैं मैक्रोनी सलाद बनाना.
यह भी देखें: Pancake recipe: इस आसान रेसिपी से घर पर बनाएं पैनकेक, बच्चों को खूब आएंगे पसंद
एक कप मैक्रोनी
1 कप अनार के बीज
1 - सेब
1 - खीरा
1 कप पनीर
एक कप पनीर के टुकड़े
नमक (स्वादनुसार)
काली मिर्च (स्वादनुसार)
हर्ब्स (स्वादनुसार)
फ्रेश क्रीम (स्वादनुसार)
यह भी देखें: Masala Popcorn Recipe: घर पर 5 मिनट में बनाइये मसाला पॉपकॉर्न, बस फॉलो कीजिए ये बेहद आसान सी रेसिपी
स्टेप 1
सबसे पहले मैक्रोनी को उबाल लें और उसमें काली मिर्च और नमक डालकर एक तरफ रख दें
स्टेप 2
अब कटे हुए सेब, खीरा, अनार के दाने, पनीर के टुकड़ों को मैक्रोनी के साथ अच्छी तरह मिलाएं
स्टेप 3
सारी चीज़ों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद ऊपर से फ्रेश क्रीम डालें और क्रीम को भी अच्छी तरह से मिला लें
और बस, पनीर क्यूब, फ्रेश क्रीम, फ्रूट से तैयार मैक्रोनी सलाद खाने और परोसने के लिए बिलकुल तैयार है.
और भी देखें: Oat milk recipe: घर पर ही तैयार करें ओट मिल्क, शेफ ने शेयर की आसान रेसिपी