Maggi Edible Fork: मैगी ने अपने मसाला कप्पा नूडल्स (Cuppa Noodles) के साथ गेहूं के आटे से बने एक 'इडेबल फोर्क' को लॉन्च किया है, यानि कि ऐसा फोर्क जिसे आप खा भी सकते हैं. ये मई 2024 से मेट्रो सिटिज़ में मिलना शुरू हो गया है.
इस नए प्रोडक्ट का उद्देशय सिंगल यूज़ प्लास्टिक की जगह सस्टेनेबल ऑप्शन प्रोवाइड करवाना है. इससे पहले मैगी ने फोल्डेबल, कंपोस्टेबल फोर्क्स भी पेश किये थे, जिसका लक्ष्य प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करना था.
बता दें कि इडेबल फोर्क कुछ समय तक के लिए ही मिलेंगे, जो सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देते हुए मैगी कुप्पा नूडल्स का स्वाद लेने के एक्सपीरियंस को बढ़ाएंगे. मैगी की इस पहल की काफी चर्चा हो रही है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं.
पर्यावरण के अनुकूल: इडेबल फोर्क प्लास्टिक के कचरे को कम करने में मदद करता है, जिससे पर्यावरण प्रदूषण में कमी आती है.
हेल्थ बेनेफिट्स: फूड आइटम्स के रूप में इस्तेमाल होने की वजह से, ये फोर्क पोषण से भरपूर होते हैं.
सुविधाजनक: खाने के बाद सफाई की चिंता नहीं होती, क्योंकि फोर्क को खाया जा सकता है.
इनोवेशन: यह पहल खाद्य उद्योग में इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देती है.
पोषण: गेहूं से बने होने के कारण इस फोर्क में फाइबर और अन्य पोषक तत्व होते हैं.
यह भी देखें: Ragi Paratha: रागी और शकरकंद का पराठा खाना पसंद करती हैं Janhvi Kapoor, देखें रेसिपी