मैगी लोगों का फेवरेट नूडल है(Maggi Noodles). पहाड़ों की ठंड हो या होस्टल की रात वाली भूख या एग्जाम की टेंशन झटपट बनने वाली मैगी आपकी भूख का फटाफट सॉल्यूशन (Hunger solution) है. लेकिन कुछ लोगों ने एक्सपेरिमेंट के चक्कर में मैगी के साथ भद्दा मज़ाक (Vimal Maggi) कर दिया. मैगी लवर्स के लिए ये बेहद शॉकिंग है.
ये भी देखें: Viral Food: चाय के इस कॉम्बिनेशन को पीने के बाद कहीं चाय को न कहनी पड़ जाए बाय
इंस्टाग्राम अकाउंट r_bam_tv7 पर विमल मैगी का वीडियो पोस्ट किया गया है. रोहित चौहान नाम के वीडियो क्रिएटर ने ये वीडियो बनाई है. अपनी वीडियो में रोहित एक कटोरी मैगी में विमल मिक्स करते हैं और चम्मच भर भर खाते हैं. वैसे तो इनके अकाउंट पर काफी फनी वीडियोज़ हैं लेकिन फन के चक्कर में मैगी का ये नया फ्यूज़न सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन बटोर रहा है. कोई इसे मैगी विद केसर फ्लेवर तो कोई गुस्से वाले इमोजी से इसे बायकॉट कर रहा है. अब तक इस वीडियो पर 75,000 से भी ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं.
ये भी देखें: Viral Food: मसाला डोसा आइसक्रीम रोल के बाद अब वायरल हुआ मोमो आइसक्रीम रोल, सदमे में इंटरनेट यूज़र्स
सिर्फ रोहित इकलौते ऐसे नहीं है जिन्होंने मैगी के साथ ये विचित्र फ्यूज़न किया हो इससे पहले मार्केट में ओरियो मैगी और बियर मैगी भी देखे गए. इसके अलावा चाय मैगी भी ने भी काफी लोगों को चौंकाया है.