Maggi: 2 मिनट में बनने वाली मैगी की रेट जगह के हिसाब से अलग अलग होती है जैसे पहाड़ों में मैगी 100 ₹ के करीब मिलती है और नार्मल आपके शहर में 50₹ की भी मिल सकती है. लेकिन दिल्ली का एक शक्श इसी मैगी को 400₹ में दे रहा है और हां लोगों का भी यही रिएक्शन था कि 'सोना डाल रहे हो क्या'? Therealharryuppal के नाम से यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की गयी और यह वायरल हो रही है.
इस मैगी की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की गयी और इसको 2 मिलियन से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है. इस मैगी में मैगी के मसाले तो डलते ही हैं लेकिन साथ में मटन को बनाने वाले मसाले भी डाले गए हैं और इतना ही नहीं आखिर में इसमें मटन भी डाल ही दिया जाता है.
यह भी देखें: Curd Food Combination: दही खाना कितना ही पसंद हो लेकिन इन चीज़ों के साथ ना करें दही का सेवन
इस पर यूज़र्स के मिक्स रिएक्शन देखे जा सकते हैं जैसे "मैं 12 रूपए में इससे अच्छी मैगी बना सकती हूं", "40₹ मैक्स", "ओवरप्राइस फालतू का हाइप" और "400₹ में तो महीने का स्टॉक आ जाए घर में".
हम बचपन से ही मैगी खाते आ रहे हैं और हम सभी बड़े ही शौंक से इसे खाते हैं चाहे फिर वो रात को 2 बजे ही क्यों ना हो. मैगी की रेट जगह के हिसाब से अलग अलग होती है जैसे पहाड़ों में मैगी 100₹ तक की भी मिलती है लेकिन आपके शहर में किसी टपरी या दूकान पर 50₹ में भी मिल सकती है. लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि मैगी 400₹ में भी मिल सकती है.