Make Butter with Ghee: सर्दियों के मौसम में पराठे मक्खन लगाकर खूब खाए जाते हैं. और अगर ऐसे में मक्खन खत्म हो जाए तो सारा मूड खराब हो जाता है. वहीं अगर आप उन लोगों में से हैं जो घर पर ही मक्खन तैयार करना पसंद करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है.
आइये एक ऐसा हैक जानते हैं जिससे आप बिना मलाई के घर पर सिर्फ 1 मिनट में मक्खन बना सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ घी और 2 बर्फ के टुकड़ों की ज़रूरत होगी.
यह भी देखें: Mooli Patta Chutney: मूली के पत्तों की चटनी खाकर भूल जाएंगे धनिए-पुदीने की चटनी, देखें रेसिपी