वर्जिन मोइतो (Virgin Mojito) बहुत लोगों को पसंद होता है, नींबू, पुदीने और सोडे के इस परफेक्ट कॉम्बिनेशन को पीने से इंस्टेंट रिफ्रेशमेंट मिलती है. लेकिन गर्मियों में आप इस परफेक्ट रिफ्रेशमेंट ड्रिंक को मैंगो ट्विस्ट दे सकते हैं. गर्मियों में मैंगो मोइतो (Mango Mojito) आपके नॉर्मल वर्जिन मोइतो को फ्रूटी ट्विस्ट के साथ और भी टेस्टी बनाएगा. चलिये जानते हैं इसकी आसान रेसिपी
यह भी देखें: Buttermilk Recipe: गर्मी में मसाला छाछ पीकर हो जाइये ठंडा-ठंडा कूल-कूल, फॉलो कीजिए ये रेसिपी
मैंगो मोइतो (Mango Mojito) बनाने के लिए सामग्री
- आम के गूदे (Mango pulp)
- क्रश्ड आइस (Crushed ice)
- पुदीना के पत्ते (Mint Leaves)
- नींबू का रस और स्लाइस (Lemon slice and juice)
- सोडा, चीनी और काला नमक (स्वादानुसार)
यह भी देखें: Strawberry Cheesecake Recipe: झटपट यूं बनाएं स्ट्रॉबेरी चीज़केक, इस आसान सी रेसिपी को कीजिए फॉलो
सबसे पहले आम के गूदे निकालकर उसकी प्यूरी बना लें
अब एक गिलास में नींबू के 4-6 छोटे-छोटे टुकड़े और 8-10 पुदीने की पत्तियों को डालकर अच्छे से क्रश यानि कूट लें.
क्रश्ड नींबू और पुदीने में अब आम की प्यूरी और चीनी डालकर अच्छे से मिला लें
अब मिक्सचर में क्रश्ड आइस, सोडा वॉटर और स्वाद के अनुसार काला नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
कुछ नींबू और पुदीने की पत्तियों के साथ गार्निश करें और ठंडा-ठंडा परोसें
और भी देखें: Ramen Noodles Recipe: घर पर मिनटों में बनाएं स्वादिष्ट रेमन नूडल्स, फॉलो कीजिए ये रेसिपी