Mango Omelette: आजकल इंटरनेट पर आए दिन अजीब फ़ूड कॉम्बिनेशन के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अभी आम का सीज़न चल रहा है तो एक जनाब ने 'मैंगो ऑमलेट' ही बना डाला और इसकी वीडियो भी जमकर शेयर की जा रही है.
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर thegreatindianfoodie नाम के पेज से पोस्ट किया और इसको 17,000 से भी ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है. इस रेसिपी में ऑमलेट और बॉयल्ड एग में माज़ा डाली जा रही है.
इस वीडियो को देख समझ नहीं आ रहा कि किसके लिए ज़्यादा बुरा मानें, ऑमलेट या फ़िर माज़ा..... इन कमैंट्स को देख आपको भी ऐसा ही लगेगा.
यह भी देखें: Burger Paan: बनारसी पान नहीं, शौकीन लोगों के लिए आ गया बर्गर पान