Manless Restaurant: एक चैन्नई के फूड स्टार्टअप (startup) बाई वीतू कल्याणम या BVK बिरयानी (biryani) ने अपनी बिनयानी बेचने का एक अनोखा तरीका निकाला है. यहां आपका टेकअवे ऑर्डर मैनलेस (take away order) हैं यानि कि बिना किसी वेटर के आप यहां डिजिटली ऑर्डर कर सकते हैं और अपना खाना एक मशीन के ज़रीए रिसीव कर सकते हैं.
यह भी देखें: Cheese Soda: 'चीज़ सोडा' की वीडियो देख हैरान हुए लोग; बोले दुकान बंद कराओ
एक फूड ब्लॉगर ने वीडियो शेयर कर ऑर्डर करने से लेकर खाना मिलने तक का पूरा प्रोसेस दिखाया है. खाने की पेमेंट करने के लिए QR कोड का इस्तेमाल कर सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट की जा सकती है.
यह भी देखें: Pudina Chutney Benefits: मज़े से चटकारे लेकर खाइये पुदीने की चटनी, क्योंकि इसमें हैं कई फायदे
भारत में इस तरह का ये पहला रेस्टोरेंट है. ये कंपनी इस तरह के 12 आउटलेट खोलने का प्लैन बना रही है. इसके बाद इसे बाकि राज्यों तक पहुंचाया जाएगा.