Masaba Gupta: मसाबा गुप्ता अपनी फिटनेस और डाइट से हमेशा हमें इम्प्रेस करती रहती हैं. कुछ समय पहले ही मसाबा का नो-शुगर चैलेंज खूब चर्चे में था और एक्टर हमेशा ही अपने फॉलोअर्स को फिट और हेल्दी रहने के लिए बढ़ावा देती हैं.
हाल ही में एक्टर और डिज़ाइनर मसाबा ने टेस्टी और हेल्दी काला चना और मूंग दाल चीला की रेसिपी शेयर की है. दरहसल उन्होंने पहले सिर्फ चीला की फोटो शेयर की थी जिसके बाद उनके फॉलोअर्स की डिमांड पर उन्होंने इसकी रेसिपी भी शेयर की.
मसाबा इस ब्रेकफास्ट को खाना बेहद पसंद करती हैं और अक्सर इसे बनाती हैं.
यह भी देखें: No Sugar Diet: डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता ने गिनाये नो शुगर डायट के फायदे, जानिये क्या है ये