Masala Coke: गर्मी के दिनों में कुछ ठंडा-ठंडा और ताज़गी भरा पीना सबको पसंद आता है. अगर आप भी कुछ यूनिक और फ्लेवरफुल ड्रिंक की तलाश में हैं, तो शेफ पंकज भदौरिया की मसाला कोक रेसिपी को ज़रूर ट्राई करें. यह रेसिपी आपके रेगुलर कोक को एक स्पाइसी और टैंगी ट्विस्ट देगी, जो आपको बहुत पसंद आएगी.
मसाला तैयार करें
सबसे पहले एक प्लेट में 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 चम्मच सेंधा नमक और 1 चम्मच चाट मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें. यह मसाला आपके कोक को एक यूनिक स्पाइसी फ्लेवर देगा.
गिलास की तैयारी
अब एक नींबू लें और उसे गिलास के एज पर रगड़ें. फिर गिलास को मसाले वाली प्लेट पर उल्टा करके गिलास के एज पर मसाला लगा लें. इससे आपको फ्लेवर मिलेगा जो हर सिप में एक स्पाइसी टेस्ट देगा.
पुदीना और नींबू का टच
गिलास में कुछ पुदीने की पत्तियां और नींबू की स्लाइसिस डालकर थोड़ा कूट लें. यह ड्रिंक को एक फ्रेश और टैंगी फ्लेवर देगा. पुदीना और नींबू से ड्रिंक का टेस्ट और भी रिफ्रेशिंग बन जाएगा.
फ्लेवर बढ़ाने वाले तत्व डालें
अब गिलास में थोड़ा चाट मसाला, सेंधा नमक और 1 चम्मच नींबू का रस डाल लें. यह सभी इंग्रेडिएंट्स कोक के साथ मिलकर एक डिलाइटफुल ड्रिंक बनाएंगे.
आइस और कोक डालें
गिलास में बर्फ (आइस क्यूब्स) डालकर ठंडा-ठंडा कोक भर लें. थोड़ा हिलाएं ताकि सभी इंग्रेडिएंट्स अच्छी तरह मिक्स हो जाएं.
और लीजिए, आपकी रिफ्रेशिंग और टेस्टी मसाला कोक तैयार है! इसे तुरंत सर्व करें और गर्मी के दिनों में इस यूनिक ड्रिंक का मज़ा लें.
यह भी देखें: Mango Recipe: घर पर बनाएं आम की लौंजी, उंगली चाटते रह जाएंगे लोग