MasterChef India Winner: OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर टेलीकास्ट होने वाले कुकरी कॉम्पीटिशन शो मास्टरशेफ सीजन 8 का फिनाले हो गया. इस बार इस शो को 24 साल के मोहम्मद आशिक ने अपनी बेहतरीन कुकिंग स्किल दिखाकर इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
उन्होंने फिनाले में रुखसार सईद और नंबी जेसिका को मात देते हुए ये खिताब अपने नाम किया. मास्टरशेफ की ट्रॉफी के साथ उन्हें 25 लाख की इनामी राशि भी दी गई. मास्टरशेफ में आने से पहले मेंगलुरू के रहने वाले 24 साल के मो. आशिक मेंगलुरु एक जूस की दुकान चलाते थे. मास्टर शेफ सीजन 8 को मशहूर शेफ विकास खन्ना, रणवीर बरार और पूजा ढींगरा जज कर रहे थे.
आशिक पिछले सीजन में फेल हो चुके हैं, लेकिन इस बार पहले डिजिटल-एक्सक्लूसिव सीजन को जीत कर उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया है. हालांकि, शो में उनका यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। वह इस सीजन के पहले ही राउंड में एलिमिनेट भी हुए.
'मास्टरशेफ इंडिया' में अपनी जर्नी को बताते हुए मोहम्मद आशिक ने कहा, “मैं मास्टरशेफ इंडिया पर अपनी खूबसूरत यात्रा के लिए बेहद आभारी हूं. एलिमिनेशन का सामना करने से लेकर ट्रॉफी हासिल करने तक, हर पल एक गहरा सबक था. इस अनुभव ने मेरे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है, और इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतना सपने जैसा लगता है"
यह भी देखें: Potato Peel Recipe: मास्टर शेफ में आलू के छिलकों से बना दिए स्नैक्स, देखिए क्या है रेसिपी