मास्टर शेफ पंकज भदौरिया इनके हैक्स के लिए जानी जाती हैं. ये ऐसे छोटे छोटे रोजमर्रा की ज़िन्दगी में इस्तेमाल होने वाले हैक्स बताती हैं जिनसे आपके सारे मुश्किल काम आसान हो जाते हैं.
अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो में शेफ पंकज (Pankaj Bhadouria) ने माइक्रोवेव साफ़ (microwave cleaning) करने का हैक बताया है. माइक्रोवेव प्लेट (plate) तो बाहर निकालकर आसानी से साफ़ हो जाती है लकिन इसकी साइड्स को साफ़ करना बहुत मुश्किल होता है. इसके लिए आपको बस 1/4 कप विनेगर (vinegar) को 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखना है. इसके बाद एक स्पंज की मदद से माइक्रोवेव की साइड्स को साफ़ कर लें. विनेगर की भाप के कारण सारी गंदगी तुर्रंत निकल जाती है.
यह भी देखें: Kitchen Hack: नॉन स्टिक पैन में भी खाना चिपक जाता है तो आज़माएं शेफ Pankaj Bhadouria का ये नुस्खा