Traditional Vegan Dishes: खाने के मामले में भारत (India) किसी से पीछे नहीं है. इस बात का अंदाज़ा इससे भी लगाया जा सकता है कि भारत की 7 डिशेज दुनिया की 'बेस्ट ट्रेडिश्नल वीगन डिशेज' की लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी हैं.
टेस्ट एटलस (Taste Atlas) की इस लिस्ट में महाराष्ट्र की फेमस डिश मिसल पाव 11वें नंबर पर है. इसके अलावा इस लिस्ट में आलू गोभी को 20वां, राजमा को 22वां, गोभी मंचुरियन को 24वां, मसाला वडा को 27वां, भेलपुरी को 37वां और राजमा चावल को 41वां स्थान दिया गया.
वहीं ईरान की ज़ायतून परवरदेह को दुनिया की बेस्ट ट्रेडिश्नल वीगन डिश घोषित किया गया.
यह भी देखें: Best Cheese Dishes: दुनिया में तीसरे नंबर पर है शाही पनीर, पनीर टिक्का और मटर पनीर भी नहीं हैं पीछे