Monsoon 2023: बारिश के मौसम में हवा में नमी (Moisture) हो जाती है. इस वजह से किचन (Kitchen) में रखे नमक (Salt) में भी नमी आ जाती है और वह ख़राब होने लगता है. अगर इस मॉनसून आप नमक को ख़राब होने से बचना चाहते हैं तो कुछ हैक्स (Hacks) अपना सकते हैं.
नमक को गीला होने से बचाने के लिए नमक की डिब्बी में चावल के कुछ लंबे दाने डालकर रखें. अगर नमक में पहले से ही नमी आ गई है तब भी ये हैक नमक से मॉइस्चर दूर करने का काम करेगा.
नमक की डिब्बी में प्लेन बिस्किट रखें और फिर ऊपर से नमक डालें. बिस्किट मॉइस्चर को अब्ज़ॉर्ब कर लेगा. कुछ-कुछ दिनों में बिस्किट को बदलते रहें.
नमक के जार में पहले ब्लोटिंग पेपर लगाएं और फिर नमक डालें. ब्लोटिंग पेपर नमी को सोखने का काम करेगा, जिससे नमक फ्रेश रहेगा.
यह भी देखें: Monsoon 2023: बरसात के मौसम में इन 4 तरह की चीज़ों को खाने से बचें