Most Iconic Ice Cream: खाने के बाद डिज़र्ट की बात आती है तो आइसक्रीम को भी काफी पसंद किया जाता है. अब टेस्टएटलस (Taste Atlas) ने 100 Most Iconic Ice Cream की लिस्ट जारी की है. जिसमें भारत के भी कई आइसक्रीम पार्लर की आइसक्रीम शामिल हैं.
इस लिस्ट में मुंबई के K. Rustom and Co. की मैंगो आइसक्रीम सैंडविच ने अपनी जगह बनाई.
मैंगलूरू के Pabba's की गड़बड़ फ्लेवर आइसक्रीम भी है.
इसके अलावा मुंबई के Naturals Ice Cream की टेंडर कोकोनट (Tender coconut) फ्लेवर आइसक्रीम को भी लिस्ट में शामिल किया गया.
मुंबई के Apsara Ice Creams की गुआवा (Guava) आइसक्रीम भी इस लिस्ट में है.
इसके बाद बेंगलुरु के Corner House की डेथ बाय चॉकोलेट (Death by chocolate) को भी Most Iconic Ice Cream की लिस्ट में शामिल किया गया है.
यह भी देखें: Butter Garlic Naan: दुनिया में दूसरे नंबर पर है बटर गार्लिक नान, आलू पराठा भी है लिस्ट में शामिल