Mysore Pak: जब स्ट्रीट फूड की बात आती है तो भारत किसी से पीछे नहीं रह सकता. फेमस और डिलिशियस मैसूर पाक को टेस्ट एटलस (Taste Atlas) ने दुनिया की बेस्ट स्ट्रीट फूड स्वीट्स (Best Street Food Sweets List) की लिस्ट में शामिल किया है.
50 डिश की इस लिस्ट में मैसूर पाक को 14वां नंबर मिला है. इसके अलावा कुल्फी (Kulfi) 18वें नंबर पर है. वहीं कुल्फी फालूदा (Kulfi Falooda) ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है और 32वां नंबर हासिल किया है.
इस लिस्ट में पुर्तगाल की पेस्तल दे नाता (Pastel de nata) ने पहला स्थान हासिल किया है. दूसरे नंबर पर सेराबी, तीसरे नंबर पर तुर्की की Dondurma, चौथे नंबर पर कोरिया की Hotteok, पांचवे नंबर पर थाईलैंड का Pa Thong ko है. वहीं इटली के जिलाटो (Gelato al cioccolato fondente) ने आखिरी यानि 50वां स्थान हालिस किया है.
यह भी देखें: Most Iconic Ice Cream: भारत की इन आइसक्रीम्स को किया गया मोस्ट आइकॉनिक आइसक्रीम की लिस्ट में शामिल