Navratri Kuttu Wrap Recipe: नवरात्रि के दौरान कई लोग व्रत रखते हैं लेकिन व्रत वाला वही खाना जैसे साबूदाना खिचड़ी और आलू का हलवा बार-बार खाकर आप बोर हो जाते हैं.
ऐसे में आप डाइटीशियन मैक सिंह द्वारा बताई गयी कुट्टू के आटे के रैप की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. इस रैप को अगर आप व्रत नहीं भी रख रहे हैं तब भी खा सकते हैं.
इन सबको एक कटोरे में एक साथ मिलाकर अच्छे से मिक्स कर दें और टिक्की का शेप देते हुए टिक्की बना लें.
टिक्की को एक तवे पर फ्राई कर लें.
अब सिकी हुई रोटी लें उसको चार हिस्सों में कट करते हुए एक हिस्से में मिंट चटनी लगाएं, फिर दूसरे में आलू टिक्की रखें, तीसरे में लाल मिर्च मिला हुआ दही और चौथे में खीरा रख दें.
आखिर में जिस तरह वीडियो में दिखाया जा रहा है इसे उस तरह फोल्ड करके रैप बनाएं और फिर इसे तवे पर गरम करके सर्व करें.
यह भी देखें: Kuttu Halwa: देवी मां को भोग लगाने के लिए बनाएं कुट्टू के आटे का हलवा, जान लें बेहद आसान रेसिपी