Mashed Potato Hack: किचन हैक्स (kitchen hacks) हमारे कई काम को आसान बनाते हैं और हमारा समय बचाते हैं. ऐसा ही एक हैक टिकटॉकर (tik-toker) और एक्सपर्ट लोरा मैकलॉघलिन पीटरसन ने शेयर किया है जिसमें उन्होंने उबले हुए आलू को आसानी से मैश (mash) करने का तरीका बताया है.
यह भी देखें: Health Benefits of Sweet Potato: इतने फायदे जानकर आलू भूल जाएंगे, शकरकंद घर लाएंगे
वीडियो में वो एक खाली कटोरे के ऊपर बेकिंग रैक रखती हैं फिर आलू को आधा काटकर बेकिंग रैक पर रखती है और आलू को नीचे की तरफ दबा देती है. इससे आलू के छिलके बेकिंग रैक के ऊपर रह जाते हैं और मैश हुए आलू कटोरे के अंदर जमा हो जाते हैं.
यह भी देखें: Potato Lover Month : सब्जियों का राजा कहलाने वाला आलू जिसके नाम है पूरा फरवरी