Office Lunch Etiquette: घर पर तो हम टेबल मैनर्स का ख्याल रखते हैं पर ऑफिस में हम उन आदतों पर ध्यान नहीं देते. चलिए जानते हैं क्या हैं वह आदतें:
- लंच टाइमिंग पर ही लंच करें और कोशिश करें टीम के साथ मिल जुलकर खाएं
- वर्क डेस्क पर लंच करके उसे गंदा ना करें. कैफेटेरिया या पैंट्री में ही खाना खाएं
- सबसे पहले खाना गर्म करके खाने ना लग जाएं, बल्कि सभी का इंतज़ार करें
- खाना खाने से पहले हाथ ज़रूर धोएं और नैपकीन या रूमाल का इस्तेमाल करें
- अपने कलीग्स के साथ अपना खाना ज़रूर शेयर करें. पर जूठा खाने और खिलाने से बचें और हाथों की बजाए साफ चम्मच का इस्तेमाल करें
- खाना खाते समय आवाज़ ना करें, इससे बचने के लिए छोटे-छोटे निवाले लें
- खाने से बाद प्लेट्स और बाकी बर्तन को उनकी सही जगह पर रखें और अगर टेबल पर कुछ गिर गया है तो साफ ज़रूर कर दें
यह भी देखें: Diet trend 2023: इन दिनों लेटेस्ट फूड ट्रेंड है Raw Food Cleanse, जानिये क्या है ये फूड ट्रेंड