Oil free Puri Hack: गर्म-गर्म पूरी सब्जी अगर खाने में मिल जाए तो फिर बात ही क्या, छोटी-छोटी पूरिया देखते ही देखते कितनी सारी खा लेते हैं पता ही नहीं चलता, अधिक भूख नहीं होने के बाद भी हम कई पूरियां खा लेते हैं. लेकिन कई बार पूरियों में अधिक तेल होने की वजह से हम इसे खाने से कतराते हैं. लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है. आप बेफिक्र होकर आप पूरियों का लुत्फ उठा सकते हैं, बस आपको पूरियां बनाते वक्त एक छोटा सा काम करना होगा.
ऑयल फ्री पूरियां बनाने के लिए इंस्टाग्राम पेज momsgupshup777 पर एक आसान से हैक शेयर किया गया है. इसके लिए बस आपको थोड़ी नमक की जरूरत होगी.
ऑयल फ्री पूरियां बनाने के लिए गर्म तेल में थोड़ा नमक डाल दीजिए उसके बाद पूरियां उसमें डालकर तलिये. इससे तेल पूरियों पर नहीं चिपकेगा और आपको टिशू पेपर से तेल सोखने की मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी.
यह भी देखें: Shoe Cleaning Hack: गंदे और बदबूदार जूतों को नया जैसा बना देगा ये हैक, घर में ही मौजूद है क्लीनर