Orange Tea Recipe: संतरे तो आपने खूब खाए होंगे लेकिन क्या आपने कभी संतरे की चाय पी है? हां संतरे की चाय इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही है. आइये जानते हैं इसकी रेसिपी.
1 संतरा
1 चम्मच चायपत्ती
1/2 लीटर पानी
1/2 छोटा चम्मच खजूर का सिरप
ऑरेंज टी बनाने के लिए सबसे पहले संतरे को बीच से काट लें और उसके अंदर का पल्प निकाल लें. अब छिलके में टुथ पिक की मदद से उसमें कुछ छेद कर दें. अब पानी उबाल कर उसमें ऑरेंज पल्प डाल दें. अब एक कप पर संतरे का छिलका रखें और उसपर एक चम्मच चाय पत्ती डाल दें और ऊपर से संतरे का गर्म जूस डाल दें. लास्ट में चाय में खजूर सिरप डालकर मिक्स करें और एंजॉय करें.
यह भी देखें: Apple Cinnamon Tea: इस फ्रेश और हेल्दी चाय से करेंगे दिन की शुरुआत तो दिन भर आप रहेंगे तरोताज़ा